Movie prime

कैबिनेट गठन के बाद वित्त मंत्रालय ने राज्यों को भेजी कर हस्तांतरण की राशि, जानें किस राज्य को मिला कितना पैसा

राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुयी पहली कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिये गये। वहीं वित्त मंत्रालय द्वारा राज्यों को कर हस्तांतरण की राशि भेज दी गयी है। इनमें सबसे ज़्यादा राशि उत्तर प्रदेश को मिली। केंद्र सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को 25,069.88 करोड़ रुपये दिए हैं। साथ ही नीतीश कुमार के नेतृत्व वाला बिहार दूसरे नंबर पर है। वित्त मंत्रालय ने बिहार के लिए 14,056.12 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं। वहीं इस लिस्ट में सबसे ज्यादा पैसा पाने वाला तीसरा राज्य मध्यप्रदेश है। इसके लिए 10,970.44 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं।

 किस राज्य को मिला कितना पैसा 

झारखंड को 4621.58 करोड़ रुपये, कर्नाटक को 5096.72 करोड़ रुपये, पंजाब को 2525.32 करोड़ रुपये, हिमाचल प्रदेश को 1159.92 करोड़ रुपये, केरल को 2690.20 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं, पश्चिम बंगाल को 10513.46 करोड़ रुपये, महाराष्ट्र को 8828.08 करोड़ रुपये, राजस्थान को 8421.38 करोड़ रुपये, ओडिशा को 6327.92 करोड़ रुपये, तमिलनाडु को को 5700.44 करोड़ रुपये, आंध्र प्रदेश को 5655.72 करोड़ रुपये और गुजरात को 4860.56 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।