Movie prime

भाजपा का झुग्गी विस्तार कार्यक्रम, नेताओं ने स्थानीय लोगों से साधा संवाद

दिल्ली भाजपा के झुग्गी विस्तार कार्यक्रम के तहत आज पार्टी के सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों ने दिल्ली के 256 बड़े झुग्गी क्लस्टरों में सहभोज का आयोजन किया। इस दौरान नेताओं ने स्थानीय लोगों से जुड़कर उनकी समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। झुग्गी वासियों को भाजपा का सदस्य बनने पर अभिनंदन किया गया और बच्चों को किताब-कॉपी वितरित की गई।
सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बदरपुर के प्रसाद नगर झुग्गी क्लस्टर में सहभोज में भाग लिया, जबकि सांसद बाँसुरी स्वराज तुगलक लेन और ईस्ट पटेल नगर क्लस्टरों में उपस्थित रहीं। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता शालामार गांव जे.जे. क्लस्टर में शामिल हुए, वहीं नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष सरदार राजा इकबाल सिंह ने अटल बस्ती किंग्सवे कैंप में स्थानीय नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज किया।
दिल्ली के विभिन्न झुग्गी क्लस्टरों में भाजपा नेताओं ने बच्चों को कॉपी-पेंसिल का वितरण कर उनके शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया। विधायक अभय वर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, अनिल बाजपेई सहित कई प्रमुख नेताओं ने विभिन्न झुग्गी बस्तियों में जाकर सहभोज कार्यक्रम आयोजित किए और स्थानीय समस्याओं को सुना।
इस अवसर पर रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि भाजपा झुग्गी विस्तार कार्यक्रम के माध्यम से झुग्गी वासियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा सरकार बनने पर झुग्गी क्लस्टरों को स्वच्छता, स्वास्थ्य और अन्य नागरिक सुविधाओं से जोड़ा जाएगा।
सांसद बाँसुरी स्वराज ने झुग्गी क्लस्टरों को श्रमिक बस्तियों का सम्मान दिलाने और निवासियों को बेहतर नागरिक सुविधाएं देने की बात कही। पार्टी ने यह स्पष्ट किया कि झुग्गी बस्तियों के लोगों के लिए भाजपा हमेशा खड़ी रहेगी और उनके विकास के लिए कार्य करती रहेगी।
News Hub