Movie prime

महुआ मोइत्रा के आवास पर CBI का छापा, कैश फॉर क्वेरी मामले में गयी थी सांसदी

तृणमूल कांग्रेस की नेता निष्कासित सांसद महुआ मोइत्रा के कोलकाता स्थित आवास पर आज अहले सुबह केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने दबिश दी है। कैश फॉर क्वेरी मामले को लेकर यह छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि उक्त मामले में महुआ की गत वर्ष, 8 दिसंबर को संसद से निष्कासित किया गया था। वहीं 19 मार्च को लोकपाल ने कैश फॉर क्वेरी मामले को लेकर CBI को जांच का आदेश देते हुए 6 महीने में रिपोर्ट फाइल करने और प्रत्येक महीने स्टेटस रिपोर्ट देने का भी आदेश दिया था। लोकपाल के आदेश के बाद CBI ने 21 मार्च को महुआ के खिलाफ FIR दर्ज की थी। महुआ ने 2016 में पहला चुनाव पश्चिम बंगाल के करीम नगर विधानसभा से जीता था। 2019 में वे TMC के टिकट पर कृष्णानगर से लोकसभा चुनाव लड़ी और जीती थीं।

भाजपा सांसद ने लगाए थे महुआ पर आरोप
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने आरोप लगाया था कि उन्होंने लोकसभा में पैसे लेकर सवाल पूछे हैं। निशिकांत ने इसकी शिकायत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से की थी। मामले की जांच के लिए एथिक्स कमेटी बनाई गई थी. एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट में महुआ को दोषी माना गया था, जिसके बाद महुआ के निष्कासन का प्रस्ताव 8 दिसंबर 2023 को लोकसभा में पेश हुआ था। महुआ के निष्कासन पर लोकसभा में पक्ष-विपक्ष के बीच तीखी बहस हुई थी। आखिर में प्रस्ताव पर वोटिंग हुई, जिसमें विपक्ष वॉकआउट किया था। वोटिंग में महुआ को लोकसभा से निष्कासित करने प्रस्ताव पास हो गया।