दिल्ली प्रभारी धनखड़ ने जताया दिल्ली की जनता का आभार और कार्यकर्ताओं को दी शाबाशी
Jun 5, 2024, 20:46 IST

राष्ट्रीय सचिव धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस अनेक तरह के लोभ लालच देकर भी तीन अंकों तक नहीं पहुंच पाई। देश की जनता कांग्रेस के जनादेश की चोरी के फॉर्मूले को पहले से जानती थी, इसलिए कांग्रेस को नकार दिया । उन्होंने कहा कि भाजपा मोदी जी के नेतृत्व में अपने सहयोगियों को साथ लेते हुए पिछले दस वर्षो से देश की सेवा कर रही है। लगातार तीसरी बार फिर से भाजपा नीत एनडीए को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ है। मोदी जी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
दिल्ली प्रभारी धनखड़ ने सहप्रभारी अलका गुर्ज्जर, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा , संगठन मंत्री पवन राणा, दिल्ली भाजपा मीडिया टीम और सभी कार्यकर्ताओं द्वारा टीम भावना से दिन रात एक करते हुए पार्टी के लक्ष्य को प्राप्त करने पर शाबाशी दी। उन्होंने सभी विजयी उम्मीदवारों को उनके सफल कार्यकाल की अग्रिम शुभकामनाएं भी दीं।

दिल्ली प्रदेश प्रभारी धनखड़ ने कहा कि दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। आम आदमी पार्टी की नीतियों से दिल्ली की जनता दुखी हो चुकी है और मौजूदा केजरीवाल सरकार को विदा करने का मन बना चुकी है। धनखड़ ने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम हरियाणा में लक्ष्य से पीछे रहे हैं, यह सच है। पिछले दस वर्ष से हरियाणा में भाजपा की सरकार है। जनता की समझ के अनुसार जो भी कमी रही है , उनको तत्काल दूर किया जाएगा। जनभावनाओं के अनुरूप कार्य करते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरे सामर्थ्य के साथ चुनाव लड़ेंगी। हरियाणा में भी तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।