नेशनल टॉप 5 न्यूज़
* 16 और 17 दिसंबर को बैंक बंद रहेंगे. सार्वजिनक क्षेत्र के बैंकों के कर्मचारी सरकार के बैंकों के निजीकरण करने के फैसले के विरोध में 16 और 17 दिसंबर को दो दिवसीय हड़ताल पर रहेंगे
https://newshaat.com/national-news/national-wide-bank-strike-on-16th-and-17th-dece/cid6032963.htm
* उदयपुर में मंगलवार रात एक पोल्ट्री फॉर्म में शॉर्ट सर्किट के कारण जबर्दस्त आग लग गई. इससे पोल्ट्री फॉर्म में रखे 4 हजार से ज्यादा चूजे और मुर्गियां जिंदा जल गई. सूचना पर देर रात करीब 2 बजे नगर निगम की एक दमकल मौके पर पहुंची
* भारत में ओमीक्रॉन को लेकर खतरा बढ़ता जा रहा हैं. अब ओमीक्रॉन पश्चिम बंगाल में भी प्रवेश कर चुका हैं. पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक सात वर्षीय बच्चा कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमित मिला है
https://newshaat.com/national-news/first-case-of-omicron-found-in-west-bengal/cid6032246.htm
* तमिलनाडु के कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का आज निधन हो गया. सात दिनों तक संघर्ष करने के बाद बेंगलुरु के अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया
* कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन की दहशत दुनियाभर में है. इस बीच भारत में ओमीक्रॉन के कुछ नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है. भारत में ओमीक्रॉन के तीन नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद भारत में ओमीक्रॉन की कुल संख्या 64 हो गई है







