नई दिल्ली : चाणक्यपुरी में IFS अधिकारी ने बिल्डिंग से कूदकर की आत्म*हत्या, विदेश मंत्रालय ने जताया दुख

दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में आज इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) के एक अधिकारी ने खुदकुशी कर ली। अधिकारी ने विदेश मंत्रालय की आवासीय सोसाइटी की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर जान दे दी। पुलिस के अनुसार, मृतक अधिकारी की पहचान जितेंद्र रावत के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे और उनका इलाज भी चल रहा था। हालांकि, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ और न ही किसी साजिश के संकेत मिले हैं। जितेंद्र अपनी मां के साथ सोसाइटी की पहली मंजिल पर रहते थे, जबकि उनकी पत्नी और बच्चे देहरादून में रहते हैं।
विदेश मंत्रालय ने जताया शोक, गोपनीयता बनाए रखने पर जोर
विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि 7 मार्च की सुबह एक अधिकारी का निधन हो गया। मंत्रालय ने परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया और दिल्ली पुलिस के साथ संपर्क में होने की बात कही। साथ ही, मंत्रालय ने परिवार की गोपनीयता बनाए रखने के लिए अधिक जानकारी साझा करने से इनकार कर दिया।

भारत में बढ़ती मेंटल हेल्थ समस्याएं
भारत में मानसिक स्वास्थ्य एक गंभीर मुद्दा बनता जा रहा है। यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार, हर सात में से एक व्यक्ति हमेशा डिप्रेशन महसूस करता है या उसकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है। वहीं, WHO के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में आत्महत्या की दर प्रति लाख आबादी पर 10.9 है।