उत्तराखंड में बारिश ने बढ़ाई श्रद्धालुओं की परेशानी, पैदल मार्ग पर गिर रहे बोल्डर

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और केदारनाथ धाम में जारी बर्फबारी ने तीर्थयात्रियों की परेशानियों को बढ़ा दिया है। केदारनाथ जाने वाले मुख्य पैदल मार्ग पर मौसम की मार से रास्ता बेहद चुनौतीपूर्ण हो गया है। मंगलवार से हो रही बर्फबारी बुधवार को भी जारी रही, जिससे मार्ग में फिसलन और ठंडक बढ़ गई है।
करीब 19 किलोमीटर लंबा गौरीकुंड से केदारनाथ का पैदल रास्ता कई जगहों पर खतरे से खाली नहीं है। पहाड़ों से लगातार बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे आवाजाही में बाधा आ रही है। डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस बल की टीमें मौके पर तैनात हैं और मजदूरों की सहायता से रास्ता साफ कराया जा रहा है।

बर्फबारी के बीच भी भक्तों में अटूट श्रद्धा
हालांकि प्रतिकूल मौसम के बावजूद भक्तों की आस्था डगमगाई नहीं है। भारी संख्या में श्रद्धालु अब भी बाबा केदार के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ठंड में वृद्धि के कारण प्रशासन ने जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की है और तीर्थयात्रियों से विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।
वहीं अब तक 7 लाख 80 हजार से भी ज्यादा भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन कर चुके हैं। बारिश, ठंड और कठिनाइयों के बावजूद भक्तों की आस्था और उत्साह में कोई कमी नहीं देखी जा रही है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि धाम समेत यात्रा मार्ग पर बारिश लगातार हो रही है, जिससे अलाव और स्वास्थ्य सेवाओं की विशेष व्यवस्था की गई है। आईटीबीपी, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, पुलिस और अन्य एजेंसियां यात्रियों की सुरक्षा में जुटी हुई हैं।
मुनकटिया में हादसा, घायल यात्री को पहुंचाया अस्पताल
आज सुबह गौरीकुंड से पहले मुनकटिया में एक यात्री फिसलकर पहाड़ी से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। सूचना मिलते ही पोस्ट सोनप्रयाग से एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, घायल को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा गया।