Movie prime

तीन दिवसीय दौरे पर आज दिल्ली रवाना होंगे मुख्यमंत्री नीतीश, राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी के खिलाफ पूरी तरह से मोर्चा खोल दिया है। महागठबंधन की तरफ से लगातार बीजेपी को घेरने की कोशिश हो रही है. इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को सीएम नीतीश पटना से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. नीतीश कुमार विपक्षी एकता कायम करने की कोशिश में विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात करने के लिए आज तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचेंगे. वहां वो 7 सितंबर तक रहेंगे.

Bihar CM Nitish Kumar tests positive for Covid-19 - The Economic Times


दिल्ली रवाना होने से पहले नीतीश लालू यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे। इस दौरान तेजस्वी यादव भी मौजुद थे. जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार दिल्ली दौरे के दौरान  कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं. राहुल गांधी ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति से भी मुलाकात करेंगे. इसके लिए उनका समय तय कर दिया गया है. वहीं मिशन 2024 के लिए नीतीश कुमार जल्द ही उद्धव ठाकरे, शरद पवार और अन्य नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार आने वाले दिनों में हरियाणा, पश्चिम बंगाल और उत्तर पूर्वी राज्यों के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे. सभी को एकजुट करके आगामी चुनाव में बीजेपी को सत्ता से दूर रखने की तैयारी शुरू हो गयी है.