Movie prime

केंद्र में हमारी सरकार बनी तो सभी पिछड़े राज्यों को वो विशेष राज्य का दर्जा देंगे: नीतीश कुमार

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मिशन 2024 को लेकर गुरुवार को बड़ा बयान दिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अगर केंद्र में हमारी सरकार बनी तो बिहार के अलावा और भी सभी पिछड़े राज्यों को वो विशेष राज्य का दर्जा देंगे. इतना ही नहीं नीतीश कुमार ने इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर भी निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाना चाहिए था. मैं जब बीजेपी के साथ था तो इस बात की उम्मीद थी कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाएगा लेकिन बीजेपी ने मेरी एक बात नहीं मानी.

Say This with Folded Hands…': Bihar CM Nitish Kumar on Ambitions for PM Post

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि, बिहार को उसका हक मिलना चाहिए. पिछड़ेपन को दूर करने के लिए बिहार जैसे राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाना चाहिए. नीतीश कुमार ने कहा कि अगर मौजूदा सरकार यह दर्जा नहीं देती है तो 2024 में अगर विपक्षी दलों की सरकार आती है तो बिहार के अलावा और भी पिछड़े राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. आगे उन्होंने कहा कि,  वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग लंबे समय से करते रहे हैं. सरकार की तरफ से इस मांग को उठाते रहे, कंपेन भी चलाया लेकिन उस मांग को पूरा नहीं किया गया.