अमित शाह का बिहार दौरा, गोपालगंज में जनसभा को करेंगे संबोधित

देश के गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आने वाले हैं. वे 29-30 मार्च को बिहार में रहेंगे. इस दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. गोपालगंज में जनसभा को भी संबोधित करेंगे. अमित शाह के दौरे को लेकर भाजपा के स्तर पर तैयारी जारी है. प्रशासन अपनी तरफ से तैयारी कर रहा है. बिहार प्रशासनिक सेवा के आठ अधिकारियों को विशेष तौर पर ड्यूटी लगाई गई है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने बिहार प्रशासन सेवा के आठ अधिकारियों को गोपालंगज में ड्यूटी लगाया है. पत्र में कहा गया है कि गृह मंत्री अमित शाह का गोपालगंज दौरा है. विधि व्यवस्था संधारण को लेकर इनकी तैनाती की जा रही है. ये सभी अधिकारी गोपालंगज समाहरणालय में 29-30 मार्च को प्रतिनियुक्त होंगे. जिन अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, उनमें सिकरहना के अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राज कुमार, अमरेश कुमार वरीय उप समाहर्ता पूर्वी चंपारण, मनीष कुमार वरीय उप समाहर्ता सारण, इनके अन्य अधिकारी शामिल हैं.
