दिल्ली में नीतीश, बिहार में BJP की बड़ी बैठक, आखिर क्यों? जानिए कारण
बिहार में सियासी हालात अभी बदले-बदले नजर आ रहे हैं. आरजेडी बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं होने की बात कही रही है. इस बीच शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार पहुंचे और पार्टी नेताओं संग बैठक की. इसके अगले दिन सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो जाते हैं. वहीं, आज (20 सितंबर) बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं संग बैठक की. हालांकि इस बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि आज हमने सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए पार्टी की बैठक की और इसे और आगे बढ़ाने पर चर्चा की.
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा शनिवार को बिहार दौरे पर पहुंच थे. महीने भर के अंदर जेपी नड्डा का यह दूसरा बिहार दौरा था. कहा जा रहा था कि बिहार में बीजेपी ने करीब 20 दिन में 25 लाख सदस्य बनाए हैं. इसको लेकर जेपी नड्डा बिहार के पदाधिकारियों, विधायकों और सांसदों को धन्यवाद देने आए थे. वहीं, इसके एक दिन बाद सीएम नीतीश कुमार अचानक दिल्ली के लिए रहना हो गए. इसको लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई. सीएम के इस दौरा को लेकर कोई अधिकारिक जानकारी नहीं मिली. हालांकि इसे व्यक्तिगत यात्रा कही जा रही है.
वहीं, इन दिनों बीजेपी और जेडीयू में कई मुद्दों पर मतभेद देखने को मिली रही है. यूपी के एनकाउंटर मॉडल, लव जेहाद कानून और वक्फ बिल पर जेडीयू के सुर बीजेपी से अलग रहे. हालांकि वक्फ बिल पर जेडीयू के स्टैंड बदलते रहे. इन सबको लेकर बिहार में कई कयास भी लगाए जा रहे हैं. इस पर आरजेडी नीतीश सरकार पर निशाना साध रही है. आरजेडी का कहना है कि बिहार में जल्द मध्यवर्ती चुनाव होंगे. इसके आसार दिख रहे हैं.