15 दिन में तुम्हारा घर उड़ा देंगे, सांसद पप्पू यादव को फिर मिली धमकी
बिहार के पूर्णिया जिले से सांसद पप्पू यादव इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल पप्पू यादव ने कुछ दिनों पहले पुलिस के पास शिकायत की थी कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। अब एक बार फिर सांसद पप्पू यादव को धमकी दिए जाने की बात सामने आई है। इस बार धमकी देने वाले ने कहा है कि 15 दिनों के अंदर उनके आवास को उड़ा दिया जाएगा
सांसद कार्यालय से जारी एक पत्र के हवाले से बताया गया है कि धमकी देने वाले ने इस बार अर्जुन भवन को उड़ाने की धमकी दी है। बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेस विश्नोई के नाम पर धमकी देने वाले ने अपने को सुपौल जिले का वासी बताया है। पुलिस अनभिज्ञ है। सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने बताया कि ऐसी कोई भी जानकारी नहीं है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि धमकी देने वाले खत में लिखा है, 'मेरा मित्र लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से बार-बार तुमको फोन करता है, लेकिन तुम फोन नहीं उठाते। तुम्हारी उल्टी गिनती चालू हो गई है। तुम्हारे पूर्णिया आवास अर्जुन भवन को 15 दिनों में उड़ा देंगे। तुमको अगर हमसे संपर्क करना है तो चिट्ठी में मेरा नंबर लिखा है। उस पर संपर्क करो
बताया जा रहा है कि सांसद पप्पू यादव को यह खत कुंदन कुमार नाम से भेजी गई है। बता दें कि महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई दो टके का गुंडा है। इसके बाद पप्पू यादव ने दावा किया था कि उन्हें व्हाट्सऐप कॉल कर धमकी दी गई है।