Movie prime

आतिशी के मुख्यमंत्री बनने पर भाजपा का तंज, कहा-सिर्फ चेहरा बदला है, सरकार का चरित्र नहीं

 

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री आतिशी के शपथ ग्रहण पर उन्हे शुभकामनायें देते हुए कहा है कि वह एक मंत्री के रूप में असफल रही हैं और दिल्ली वालों को आगे उनकी सरकार से भी कोई उम्मीद नही है। आतिशी के मुख्यमंत्री बनने से सिर्फ चेहरा बदला हे, सरकार का चरित्र नहीं बदला है और सरकार वो ही है तो भ्रष्टाचार, अक्रमणयता, आरजकता भी बदस्तूर जारी रहेंगे।

आगे उन्होंने ने कहा कि अगर आतिशी कोई परिवर्तित सरकार देना चाहती हैं तो सबसे पहले निवर्तमान मुख्यमंत्री केजरीवाल के शीशमहल बंगले को जनता के लिए खोले ताकि आम जनता देख सके कि कैसे जनता को लूट कर 60 करोड़ से अधिक का यह महल कोविड काल में बनाया गया। आतिशी ने आज धार्मिक मान्यताओं के विपरीत जा कर पदभार ग्रहण किया है तो यह भी तय है कि दिल्ली सरकार कठिन वक्त में फंसी रहेगी।