दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने केजरीवाल को घेरा, विधवा पेंशन में घोटाले का लगाया आरोप

दिल्ली प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी की पूर्व सरकार पर एक बड़े पेंशन घोटाले का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता के साथ विश्वासघात हुआ है और विधवा पेंशन योजना की आड़ में करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया।
वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार ने दिल्ली के लगभग हर विभाग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि विधवा पेंशन योजना, जिसके अंतर्गत असहाय महिलाओं को ₹2500 की मासिक सहायता दी जाती थी, उसका भी दुरुपयोग किया गया।
सचदेवा ने बताया कि दिल्ली में कुल 3,81,539 महिलाएं इस योजना के तहत पंजीकृत थीं। जब इनका सत्यापन कराया गया, तो केवल 2,98,371 महिलाओं की ही पुष्टि हो सकी। शेष लगभग 83,000 नाम संदिग्ध पाए गए, जिनका कोई स्पष्ट रिकॉर्ड नहीं मिला।
उन्होंने आरोप लगाया कि इन अपात्र लाभार्थियों के नाम पर हर महीने ₹2500 की पेंशन जारी की जाती रही, जिससे सालाना लगभग ₹200 करोड़ की राशि का दुरुपयोग हुआ। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि यह मोटी रकम आखिर किसकी जेब में गई और इसका लाभ किसे मिला।

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, “अगर कोई सरकार जरूरतमंद महिलाओं के हिस्से की पेंशन भी खा जाए, तो इससे बड़ा पाप कुछ नहीं हो सकता। भगवान भी ऐसी सरकार को माफ नहीं करेगा।”
वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। उन्होंने कहा कि जांच में कोई भी—चाहे वह मंत्री हो या विधायक—बख्शा नहीं जाना चाहिए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह मामला अब राजनीतिक रूप से गर्माता जा रहा है, और विपक्ष इसे एक बड़ा मुद्दा बनाकर आम आदमी पार्टी को कठघरे में खड़ा करने की तैयारी में है।