Movie prime

डॉ अरुण कुमार ने थामा BSP का दामन, जहानाबाद से लड़ेंगे चुनाव, रोमांचक होगा मुकाबला

 

जहानाबाद से दो बार सांसद तथा दो बार विधान परिषद के सदस्य रह चुके डॉ अरुण कुमार ने आज पटना में बसपा का दामन थाम लिया। वह बसपा के टिकट पर जहानाबाद चुनाव भी लड़ेंगे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही उन्होंने  लोजपा(रामविलास) से इस्तीफा दे दिया था। दरअसल अरुण कुमार जहानाबाद के पूर्व सांसद हैं और जहानाबाद सीट से इस बार अपनी उम्मीदवारी को तय मान रहे थे. पिछले दो-तीन साल से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास में वह शामिल थे और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर थे लेकिन टिकट की घोषणा हुई और जहानाबाद की सीट जदयू के खाते में गई जिससे कि अरुण कुमार का चुनाव लड़ने का सपना भी खत्म हो गया. इसलिए उन्होंने चिराग पर धोखा देने का आरोप लगते हुए  पार्टी छोड़ दी थी. 

आज डॉ अरुण कुमार बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए।1999 में वे लोकसभा का चुनाव पहली बार जीते थे।उसके बाद 2014 में उपेंद्र कुशवाहा के साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक सोशलिस्ट पार्टी बनाकर वे जहानाबाद से फिर से एनडीए की गठबंधन के तहत जीतकर लोकसभा पहुंचे। 2019 के चुनाव में हुए जहानाबाद से निर्दलीय मैदान में उतरे थे। मगर उन्हें निराशा हाथ लगी। वे चुनाव हार गए थे। जहानाबाद से जदयू की ओर से सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी तथा राजद की ओर से पूर्व सांसद डॉ सुरेंद्र यादव मैदान में उतरे हैं। ऐसी स्थिति में अरुण कुमार का बहुजन समाज पार्टी से उतरना लड़ाई को बेहद रोमांचक बना देगा