Movie prime

JDU नेता नीरज कुमार बोले- दिल्ली में केजरीवाल काई की तरह लगे थे, भ्रष्ट आदमी सरकार चलाए, यह जनता को मंजूर नहीं है...

 

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर जनता दल (यूनाइटेड) नेता नीरज कुमार की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि एक लंबे अरसे बाद दिल्ली और केंद्र में एक ही दल की सरकार बनी है. ये जनादेश रेवड़ी की राजनीति के खिलाफ है. जेल में रहकर कोई भ्रष्ट आदमी सरकार चलाए, यह देश की जनता को मंजूर नहीं है. जैसे घर में कजरी (काई) लग जाती है वैसे दिल्ली में केजरीवाल काई की तरह लगे थे. वो कजरी अब साफ हो गई है.

JDU नेता नीरज कुमार ने कांग्रेस पर निशाना साधा था. दिल्ली चुनाव में एक भी सीट न जीतने पर उन्होंने कहा कि ये कांग्रेस पार्टी का दुखद पक्ष है. उसकी मानसिकता अभी भी उसी दौर में जब वो देश में राज करती थी. तभी कांग्रेस का जनाधार सिकुड़ता जा रहा है. JDU नेता ने कहा कि जब आप राजनीति में भ्रष्टाचारियों और परिवारवादियों के सामने दंडवत होने लगेंगे तो समझ लिजिए आप परजीवी हो गए. तभी आप देदो राम, दिला दो राम, देने वाला सीताराम की स्थिति में पहुंच गए हैं.

बता दें कि दिल्ली में बीजेपी को 27 साल बाद जीत मिली है. 70 में से 48 सीटों पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने 22 सीटों पर जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई. बीजेपी ने 71 फीसदी स्ट्राइक रेट के साथ 40 सीटें जोड़ी है. बीजेपी ने 68 सीटों पर चुनाव लड़ा था, दो सीटें अपने सहयोगी दलों लोकदल जन शक्ति पार्टी रामविलास और जनता दल (यूनाइटेड) को दी थी. दोनों सीटों पर एनडीए प्रत्याशी को हार मिली है.