पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा के दौरान बरसे कन्हैया कुमार, बोले- हर कदम पर बेरोजगारी को लेकर सरकार से लड़ेंगे

बिहार के सीतामढ़ी पहुंचे कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने पलायन रोको नौकरी दो पदयात्रा के दौरान इस बार एनडीए की सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस दौरान सीतामढ़ी के भारत-नेपाल की सीमा बैरगनिया से इस पदयात्रा की शुरुआत हुई की और सीतामढ़ी के ढेंग में यात्रा की समाप्ति हुई.
कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने कहा कि डेढ़ लाख युवकों की नियुक्ति प्रकिया पूरी हो चुकी है. हालांकि उनको अब तक काम नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि वे हर कदम पर बेरोजगारी हटाने को लेकर सरकार से लड़ने का काम करेंगे. कन्हैया कुमार ने कहा कि बेरोजगारी को हटाने को लेकर वह बिहार के युवाओं के साथ हैं और पूरी तरह से लड़ने को तैयार हैं.

मौके पर कन्हैया कुमार ने कहा कि डेढ़ लाख युवकों की सरकार ने नियुक्ति को लेकर हर एग्जाम ले लिया. वो इन एग्जाम में पास भी हो गए लेकिन इन सब के बावजूद अब तक उनको नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया. वहीं इस यात्रा में बेरोजगार मजदूर और डेढ़ लाख युवा उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक सरकार के द्वारा बेरोजगार युवाओं और मजदूरों को नौकरी नहीं दी जाती, तब तक वह सरकार के खिलाफ पदयात्रा के माध्यम से विरोध करते रहेंगे.