RJD सांसद सुधाकर सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, शिकायत करने पर थाना प्रभारी ने की बदतमीजी
बक्सर से राजद के सांसद सुधाकर सिंह को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। उन्होंने इस मामले में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई। लेकिन कुछ समय बाद थाना अध्यक्ष ने ही सांसद सुधाकर सिंह से बदतमीजी की। जिसको लेकर सुधाकर सिंह ने पुलिस अधीक्षक से थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
दरअसल, जान से मारने की धमकी की शिकायत सांसद सुधाकर सिंह ने 2 सितंबर को दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि अविनाश कुमार नाम के एक शख्स ने कई बार अलग-अलग नंबर से उन्हें कॉल किया और जान से मारने की धमकी दी। यह शिकायत रामगढ़ के थाना प्रभारी से की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इसके बाद सांसद सुधाकर सिंह को सूचना मिली की रामगढ़ थाना प्रभारी द्वारा किसानों को धमकाया गया है। इस मामले सहित खुद को धमकी मिले मामले को लेकर जब सुधाकर सिंह ने थाना प्रभारी से बात की तो उसने बदतमीजी की। सुधाकर सिंह ने बताया कि जब मैं फोन पर थाना प्रभारी से बात की तो थाना प्रभारी ने मुझे यह बोला कि आप जैसे सांसद, विधायक को मैं अपने जेब में रखता हूँ और कहा गया कि आप जहाँ मर्जी शिकायत दर्ज करा लीजिए मेरा कोई कुछ नही बिगाड़ सकता है। जिसके बाद सुधाकर सिंह ने थाना प्रभारी की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है।