दरभंगा एम्स का 13 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास, 1264 करोड़ की लागत से बनेगा बिहार का दूसरा AIIMS
Nov 5, 2024, 09:31 IST
दरभंगा एम्स का जल्द शिलान्यास होगा. पीएम मोदी शिलान्यास करेंगे. पीएम मोदी का संभावित दौरा दरभंगा होने वाला है. 13 नवंबर को पीएम मोदी दरभंगा आ सकते हैं. 13 नवंबर को एम्स का शिलान्यास कर सकते हैं. पीएम मोदी के साथ साथ सीएम नीतीश, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, संजय झा सहित कई नेता मौजूद रहेंगे.
बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि 13 नवंबर को पीएम मोदी दरभंगा में रहेंगे. दरभंगा एम्स का शिलान्यास करेंगे. विकास के नए रास्ते खुलेंगे. बिहार में दूसरा एम्स बनने जा रहा है. दरभंगा में एम्स बनने से न सिर्फ दरभंगा बल्कि उत्तर बिहार के कई जिलों के लोगों को लाभ होगा और नेपाल को भी लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन होगा.
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि 15 नवंबर को पीएम मोदी जमुई में रहेंगे. भगवान बिरसा मुंडा कि 150 वीं जयंती है. इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन होगा. उसी में शामिल होंगे. बिरसा मुंडा की जयंती को केंद्र सरकार जन जातीय गौरव दिवस के तौर पर मनाती है. आदिवासियों के लिए कई सारी सौगातों की घोषणा भी होगी.
बता दें एम्स के शिलान्यास के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भी उपस्थित रहने की संभावना है. दरभंगा में शोभन बाईपास के पास पांचोभ में दरभंगा एम्स का निर्माण होना है. बिहार सरकार ने केंद्र सरकार को दरभंगा में 188 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई है. आवंटित जमीन में से 2.25 लाख वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में एम्स के भवनों का निर्माण होगा. इस पूरी परियोजना को तीन वर्ष में पूरा करने का लक्ष्य है