Movie prime

RJD ने बदली सदस्यता अभियान के आगाज की तारीख, लालू दिल्ली में तो तेजस्वी पटना में संभालेंगे कमान

 

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का सदस्यता अभियान अब 19 सितंबर से शुरू होगा। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद नई दिल्ली में इसकी शुरुआत करेंगे, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पटना में इसकी शुरुआत करेंगे। पहले 18 सितंबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की जानी थी, लेकिन इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। सोमवार को प्रदेश राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लालू प्रसाद नई दिल्ली स्थित सांसद डॉ. मीसा भारती के पंडारा पार्क स्थित आवास संख्या-37 में सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। इस मौके पर लोकसभा सदस्य, राज्यसभा सदस्य, पूर्व सांसद, राष्ट्रीय पदाधिकारी और दिल्ली इकाई के पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष सदस्यता ग्रहण करेंगे।

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वीरचंद पटेल पथ स्थित प्रदेश राजद कार्यालय के कर्पूरी सभागार में इसकी शुरुआत करेंगे। मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह एवं अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे। पटना में विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद, प्रदेश पदाधिकारी, सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेतागण सदस्यता ग्रहण करेंगे।