Movie prime

बिहार के कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ाई गयी, अब Y प्लस सुरक्षा घेरे में रहेंगे

 

बिहार के कई नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बिहार विधान सभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव को Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है। बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह उर्फ नीरज बबलू को भी Y प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। बिहार के अररिया जिले से सांसद प्रदीप सिंह को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली है। जेडीयू एमएलसी संजय सिंह को भी Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। बताया जा रहा है कि बिहार सरकार के गृह विभाग की ओर से सोमवार यानी 21 अक्टूबर को इन नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर एक खत पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष)शाखा को पत्र लिखा गया है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव. स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह, अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह और बिहार विधान परिषद के सदस्य संजय सिंह और सांसद प्रदीप सिंह की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला राज्य सुरक्षा समिति की एक बैठक में लिया गया है।

आपको बता दें कि इससे पहले जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा को जेड, मंत्री लेसी सिंह को जेड और हम के विधायक अनिल कुमार को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी। इनके अलावा भारतीय जनता पार्टी के विधायक तारकिशोर प्रसाद, जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा समेत कई अन्य नेताओं की भी सुरक्षा बढ़ाई गई थी।