Movie prime

तेजस्वी ने एकबार फिर CM नीतीश पर कसा तंज, बोले- एक ही ब्रांड के बीज से जमीन खराब होगी

 
कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम के तहत तेजस्वी यादव औरंगाबाद पहुंचे थे. सोमवार को अतिथि गृह में उन्होंने पत्रकारों से बात की. उन्होंने नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि नाम तो प्रगति यात्रा रखे हैं, लेकिन असल में दुर्गति यात्रा है. सुनने में आया था कि मुख्यमंत्री जाएंगे तो लोगों से संवाद करेंगे, जिले के लोगों से मिलेंगे, ग्रामीणों से मिलेंगे, लेकिन वही अधिकारी जो पटना में रहते हैं वही उनके साथ घूम रहे हैं. मीडिया से अगर नीतीश कुमार बात करते हैं तो पीछे से कुर्ता को खींचा जाता है कि बहुत हो गया, चलिए निकलिए. यह बातें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहीं. वे सोमवार (20 जनवरी) को औरंगाबाद शहर के दानी बिगहा स्थित अतिथि गृह में मीडिया से बात कर रहे थे.

'कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम' के तहत औरंगाबाद पहुंचे तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से महिलाओं को लेकर मुख्यमंत्री का बयान आया उसने बिहार के लोगों को शर्मसार किया है. जिस तरीके का बार-बार बयान देते हैं अब ये स्पष्ट हो गया कि वो (नीतीश कुमार) थक चुके हैं. रिटायर्ड अधिकारियों के साथ बिहार चलने वाला नहीं है. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर 20 साल तक एक ही जमीन एक ही ब्रांड का बीज आप रोपिएगा तो जमीन खराब होगी और फसल भी नहीं आएगी. इस सवाल पर कि औरंगाबाद में 2020 वाला रिकॉर्ड दोहरा पाएंगे? जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि पिछली बार तो लगभग हम लोगों ने सरकार बना ली थी. शाहाबाद का इलाका हो या दक्षिण बिहार का इलाका हो हम लोगों ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

आरजेडी नेता ने कहा, "हम लोगों को पूरा विश्वास है कि जिस तरीके से सरकार यहां चल रही है लोग परेशान हैं. लोग आहत हैं. 17 महीने हम लोग सरकार में रहे, तो पूरा विश्वास है कि इस बार पूरे बिहार में, चाहे उत्तर बिहार हो, सीमांचल का इलाका हो, कोसी का इलाका हो, मिथिलांचल का इलाका हो, पूर्वांचल हो, मगध हो या शाहाबाद हो, हो हम लोग इस बार बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे."