Movie prime

आज सीएम नीतीश देंगे अपने आवास पर इफ्तार पार्टी, विभिन्न पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता को भेजा गया न्योता

 

बिहार में दावत-ए-इफ्तार का दौर वो शुरू हो गया है. आज पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल इफ्तार पार्टी का आयोजन करते है. पटना के एक अणे मार्ग में आयोजित इफ्तार पार्टी में विभिन्न पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता को न्योता भेजा गया है. वहीं राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को भी आमंत्रित किया गया है. 

nitish kumar: Communal tensions at Sasaram, Bihar Sharif triggered by some,  will act sternly: Nitish Kumar - The Economic Times

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इफ्तार पार्टी में बिहार के तमाम बड़े नेता आमंत्रित हैं. शाम में इफ्तार पार्टी में कांग्रेस, जीतन राम मांझी की पार्टी हम, आरजेडी के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. इतना ही नहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोजपा (रामविलास ) सुप्रीमो चिराग पासवान को भी आमंत्रित किया है. वैसे जानकारों की माने तो इस इफ्तार पार्टी के जरिए नीतीश कुमार बिहार में महागठबंधन की जोड़ को और मजबूत करने वाले हैं. आज सीएम आवास पर तो कल जेडीयू दफ्तर में इफ्तार पार्टी का आयोजन होगा. यानी मैसेज साफ है कि इफ्तार पार्टी के बहाने 2024 की रणनीति तय की जाएगी.

Nitish Kumar Clarified About Participating In Tejashwi Yadav Iftar Party -  ...जाते ही न हैं जी!- तेजस्वी यादव की इफ्तार पार्टी में हिस्सा लेने को लेकर  बोले नीतीश कुमार | India News