Movie prime

विजय सिन्हा बोले- रोजगार छीनना और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना, यही लालू-तेजस्वी का इनका विज़न और सोच है

 

डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आरजेडी का कल्चर लोगों को पलायन करने का मंत्र देता है। रोजगार छीनना और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ना, यही इनका विज़न और सोच है। जो लोग अपराध और भ्रष्टाचार को बढ़ाने का खेल खेलते हैं, वह रोजगार की बात करें तो लोगों को विश्वास नहीं होता है।

उन्होंने आगे कहा कि उनका एक भी लक्षण रोजगार प्रकट करने नहीं है। किस तरह से यहां के उद्योग उनके रीजन में बंद हुए। वह पहले यह बताएं की नई उद्योग लगाने के लिए उनके पास क्या सोच और विजन है। उन्होंने मौका तो मिला था दो-दो बार डिप्टी सीएम बने।

डिप्टी सीएम ने बताया कि अगर वर्तमान से भविष्य बेहतर बनाना है तो ऐसे लोगों से बिहार को मुक्ति लेना होगा। बिहार की जनता संकल्प ले चुकी है कि जब तक राजद का कल्चर, राजद के स्वभाव के लोग रहेंगे, बिहार में रोजगार का अवसर नहीं बढ़ेगा। निवेदक नहीं आ पाता है सिर्फ राजद के भय के कारण।

विजय सिन्हा ने कहा कि 2025 में बिहार की जनता बिहार के सम्मान स्वाभिमान और विकसित बिहार के संकल्प को साकार करेगा। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में और लोगों को विश्वास है कि दोनों व्यक्ति का नेतृत्व बिहार को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता।

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम पहुंचे थे। आगामी 19 फरवरी को कल्कि धाम स्थापना दिवस के अवसर पर शुरू होने वाले “कल्कि धाम”निर्माण हेतु आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने हेतु उनका आमंत्रण उन्होंने विजय सिन्हा को दिया है।