एशिया कप: भारत ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, प्लेइंग 11 में किया बड़ा बदलाव
भारत और श्रीलंका के बीच कलंबो में एशिया कप का सुपर 4 मुकाबला खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। शार्दुल ठाकुर की जगह अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है। टूर्नामेंट के दूसरे राउंड में दोनों ही टीमों ने अपना पहला मुकाबला जीता है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। श्रीलंका ने जहां बांग्लादेश को हराया था तो वहीं भारत ने पाकिस्तान को हराया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारत (प्लेइंग XI): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
श्रीलंका (प्लेइंग XI): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललेज, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना