चैंपियंस ट्रॉफी 2025: ICC ने प्राइज़ मनी का किया ऐलान, विजेता टीम को मिलेंगे इतने रुपये

आगामी 19 फरवरी 2025 से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC ने प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के विजेता को 20.80 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाएगी, जबकि रनर-अप टीम को 10.40 करोड़ रुपये मिलेंगे।
सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 5.20 करोड़ रुपये प्रति टीम दिया जाएगा। वहीं, 5वें और 6ठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 3-3 करोड़ रुपये, जबकि 7वें और 8वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 1.20 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। इसके अलावा, ग्रुप स्टेज में प्रत्येक मैच जीतने पर 29 लाख रुपये की इनामी राशि मिलेगी।
8 टीमें होंगी शामिल, भारत के सभी मैच दुबई में
इस टूर्नामेंट में दुनिया की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। सभी मुकाबले 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक पाकिस्तान और दुबई में खेले जाएंगे। खास बात यह है कि टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।
