भारत की धमाकेदार जीत, पाकिस्तान को 2-1 से हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में अपराजित रहा भारत

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर अपनी अपराजित लय को बरकरार रखा। चीन के हुलुनबुइर में खेले गए इस रोमांचक मैच में भारत ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। हालांकि, दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थीं, इसलिए इस मैच का नतीजा टूर्नामेंट पर कोई विशेष असर नहीं डालने वाला था। भारत की इस जीत के साथ वह सेमीफाइनल में बिना हार के प्रवेश कर गया, जबकि पाकिस्तान की यह पहली हार थी।
पाकिस्तान को भारत के खिलाफ एक और हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसकी 8 साल से जारी जीत का सूखा खत्म नहीं हो पाया। पाकिस्तान ने आखिरी बार 2016 में दक्षिण एशियन गेम्स में भारत को 1-0 से हराया था। तब से पाकिस्तान भारतीय टीम को हरा नहीं पाया है।
बताते चलें कि पहले क्वार्टर में पाकिस्तान ने भारत को कड़ी टक्कर दी। मैच के शुरुआती मिनटों में पाकिस्तान के हन्नान शाहिद ने एक बेहतरीन पास दिया, जिसे नदीम अहमद ने गोल में बदल दिया। पाकिस्तान ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। हालांकि, भारतीय टीम ने जल्दी ही जवाबी हमला किया। 12वें मिनट में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से गोल कर मैच को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। जिसके बाद दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही हरमनप्रीत सिंह ने एक और जोरदार शॉट से भारत को 2-1 की बढ़त दिलाई। इस बढ़त के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बराबरी का मौका नहीं दिया और लगातार दबाव बनाए रखा। दूसरे क्वार्टर तक भारत 2-1 से आगे रहा। हालांकि तीसरे क्वार्टर में पाकिस्तान ने कई कोशिशें कीं, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उसे स्ट्राइकिंग जोन में टिकने का मौका नहीं दिया। पाकिस्तान को एक पेनल्टी मिली, लेकिन वे उसे गोल में तब्दील नहीं कर सके। स्कोर 2-1 ही रहा। वहीं चौथे क्वार्टर में भी भारत ने पाकिस्तान को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। हालांकि, इस दौरान भारत के मनप्रीत सिंह को येलो कार्ड मिला, जिसके चलते उन्हें आखिरी 5 मिनट बाहर बिताने पड़े। बावजूद इसके, भारतीय टीम ने अपनी लय बनाए रखी और मुकाबला 2-1 से जीत लिया। अब सेमीफाइनल में भारत की टक्कर मलेशिया से हो सकती है, जिसे भारत ने लीग स्टेज में 8-1 से हराया था।
