फिजी यूथ कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड के बाबूलाल हेंब्रम ने जीता स्वर्ण पदक
Sep 17, 2024, 13:24 IST

बाबूलाल हेंब्रम की इस सफलता के पीछे झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के प्रशिक्षक गुरविंदर सिंह का अहम योगदान है, जिन्होंने बाबूलाल को लंबे समय से वेटलिफ्टिंग की बारीकियां सिखाईं।
झारखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल जायसवाल ने इस उपलब्धि पर बाबूलाल और उनके कोच को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में बाबूलाल और भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।
यह प्रतियोगिता 16 से 21 सितंबर तक फिजी में हो रही है, जिसमें दुनियाभर के वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।