Movie prime

फिजी यूथ कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड के बाबूलाल हेंब्रम ने जीता स्वर्ण पदक

फिजी में चल रहे यूथ कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड के बाबूलाल हेंब्रम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया है। 49 किलो वर्ग में खेलते हुए बाबूलाल ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए यह ऐतिहासिक जीत हासिल की।
बाबूलाल हेंब्रम की इस सफलता के पीछे झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के प्रशिक्षक गुरविंदर सिंह का अहम योगदान है, जिन्होंने बाबूलाल को लंबे समय से वेटलिफ्टिंग की बारीकियां सिखाईं।
झारखंड वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल जायसवाल ने इस उपलब्धि पर बाबूलाल और उनके कोच को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि भविष्य में बाबूलाल और भी शानदार प्रदर्शन करेंगे।
यह प्रतियोगिता 16 से 21 सितंबर तक फिजी में हो रही है, जिसमें दुनियाभर के वेटलिफ्टिंग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।