Movie prime

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान हुई रिलीज़, दर्शकों ने दिया प्यार

आज बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म रिलीज़ हुई है। यह फिल्म है देश को भीतर से खोखला कर रहे हथियारों के सौदागर को बेनकाब करने की कोशिशों में लगे एक फौजी के खिलाफ हुई साजिश की उस पर देशद्रोही होने का इल्जाम लगता है। पत्नी उसकी जेल में फांसी के तख्ते पर चक्कर खाकर गिर जाती है। पता चलता है वह गर्भवती है। नियम के मुताबिक बच्चे के जन्म के बाद उसके पांच साल का होने तक महिला को फांसी नहीं दी जा सकती। जेल में बच्चे का जन्म होता है। बच्चे को एक नई मां भी मिलती है। दिन जन्माष्टमी का है। शाहरुख खान की नई फिल्म ‘जवान’ रिलीज हुई है। कथा आज के वसुदेव देवकी के बेटे सरीखी ही है। लेकिन, इस फिल्म में शाहरुख खान ने और भी बहुत कुछ कहा है जो देश की मौजूदा राजनीति पर एक सजग निर्माता, एक बेहतरीन निर्देशक और एक सुलझे हुए अभिनेता की टिप्पणियां भी हैं। सुबह सात बजे के शो में परिवार के साथ आने वाले दर्शकों का नया दौर शुरू हो चुका है। पहले ‘पठान’, फिर ‘गदर 2’ और अब ‘जवान’ के रिलीज के पहले ही दिन से जश्न बन जाने का यही असली तिलिस्म है।  

सामाजिक मुद्दों पर करारी चोट
शाहरुख खान अपनी अभिनय यात्रा में जब जब सामाजिक मुद्दों पर चोट करने वाले किरदार करते रहे हैं, लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया है। उनकी शख्सियत में एक तरह की ईमानदारी दिखती है और इसी ईमानदारी के साथ जब वह किसी किरदार के जरिये परदे पर कुछ कहने की कोशिश करते हैं तो बात सीधे दिल तक जाती है। यहां वह उन   किसानों की आत्महत्या की बात करते हैं जिन्हें चंद हजार रुपयों के लिए वही बैंक प्रताड़ित करते रहते हैं जो धनकुबेरों के लाखों करोड़ रुपये एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग असेट्स) बताकर भूल जाते रहते हैं। और, सिर्फ किसानों की ही नहीं बात यहां देश के सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा की भी है। और, ये दशा तब सुधरती है जब सूबे के स्वास्थ्य मंत्री को गोली लगने के बाद एक सरकारी अस्पताल में ऑपरेशन के लिए लाया जाता है। स्वास्थ्य और कृषि आम जनता से जुड़े सीधे मामले हैं और इसके अलावा एक और मामला देश में लगातार चर्चा में रहा है, वह सियासी दलों द्वारा चुनाव से ठीक पहले रेवड़ियां बांटने का। एक देश-एक चुनाव की चर्चाओं के बीच फिल्म ‘जवान’ मतदाताओं के लिए एक रिमाइंडर सरीखी फिल्म भी है। 

दर्शकों ने की प्रशंसा :

शाहरुख खान एक लोकप्रिय अभिनेता हैं जिनके फैंस भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है, जो शाहरुख़ की हर फिल्म को खूब प्यार देते है और अब जन्माष्टमी को रिलीज़ हुई जवान भी दर्शकों को बेहद्द पसंद आरही है संभावना है की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में सफल साबित होगी।