गोवा के बिट्स पिलानी कैंपस में 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव

गोवा में 24 कोरोना संक्रमितों के मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जी हां गोवा के वास्को शहर के पास बिट्स पिलानी परिसर में 24 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी छात्रों और शिक्षकों के कोविड-19 परीक्षण के आदेश दिए हैं.
आपको बता दे कि वास्को के डिप्टी कलेक्टर दत्ताराज देसाई ने बताया कि गोवा के जुआरीनगर स्थित बिट्स पिलानी कैंपस में 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इतना ही नहीं बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऑफ लाइन क्लासेस को बंद कर दिया गया हैं. फ़िलहाल बच्चों को ऑनलाइन ही पढ़ाया जायेगा. वैसे बता दे बिट्स पिलानी कैंपस में फ़िलहाल किसी को भी प्रवेश करने का आदेश नहीं दिया गया हैं. साथ ही सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं की अनुमति दी गई है. सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया हैं.
Read more at: https://newshaat.com/national-news/Woman-attempts-self-immolation-outside-Lucknow-BJP-office/cid7041540.htm