Movie prime

गोवा के बिट्स पिलानी कैंपस में 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव

 

गोवा में 24 कोरोना संक्रमितों के मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जी हां गोवा के वास्को शहर के पास बिट्स पिलानी परिसर में 24 छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सभी छात्रों और शिक्षकों के कोविड-19 परीक्षण के आदेश दिए हैं. 

Goa sees 951 COVID-19 cases, record 11 deaths; 531 recover - The Economic  Times

आपको बता दे कि वास्को के डिप्टी कलेक्टर दत्ताराज देसाई ने बताया कि गोवा के जुआरीनगर स्थित बिट्स पिलानी कैंपस में 24 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इतना ही नहीं बच्चों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद ऑफ लाइन क्लासेस को बंद कर दिया गया हैं. फ़िलहाल बच्चों को ऑनलाइन ही पढ़ाया जायेगा. वैसे बता दे बिट्स पिलानी कैंपस में फ़िलहाल किसी को भी प्रवेश करने का आदेश नहीं दिया गया हैं. साथ ही सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं की अनुमति दी गई है. सभी लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया हैं. 

Read more at: https://newshaat.com/national-news/Woman-attempts-self-immolation-outside-Lucknow-BJP-office/cid7041540.htm