सावधान: भारत में कोरोना के नए वेरिएंट ने दी दस्तक

भारत में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में काफी कमी देखने को मिल रही है. वहीं इसे लेकर लगभग तमाम तरह की पाबंदियां भी हटा ली गई हैं. लेकिन इस बीच कोरोना के नए वेरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी हैं. जी हां मुंबई में कोरोना के नए वेरिएंट "XE" और कप्पा वेरिएंट के एक-एक मरीज की पुष्टि हुई हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गई हैं.
आपको बता दे कि बीएमसी की तरफ से बताया गया है कि, कोरोना वायरस की जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए कुछ लोगों के सैंपल लिए गए थे. कुल 376 कोरोना संक्रमितों के सैंपल लैब में भेजे गए. इसके बाद इनमें से 230 सैंपल के नतीजे सामने आए. इनमें से 228 ओमिक्रोन वेरिएंट के केस थे. वहीं कप्पा वेरियंट और "XE" वेरियंट के एक-एक मामले सामने आए. इन सभी मरीजों में से 21 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 12 लोग ऐसे थे, जिन्होंने कोरोना की एक भी डोज नहीं ली थी, वहीं 9 लोग ऐसे थे जिन्होंने कोरोना की पहली डोज ली है. हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से किसी को भी ऑक्सीजन सपोर्ट या फिर आईसीयू में नहीं रखा गया है. फ़िलहाल कोरोना के इस नए वेरिएंट मिलने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गई हैं.

Read more at: https://newshaat.com/bihar-local-news/Mobile-recovered-from-Bahubali-MLA-Anant-Singh-during-raid/cid7082351.htm