भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाक़ात, ये है वजह

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से आज राज्यसभा सांसद आदित्य साहू, झारखण्ड विधानसभा सदस्य सी.पी. सिंह, पूर्व विधायक बिरंची नारायण एवं झारखण्ड प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद ने राज भवन में भेंट की तथा राज्यपाल का श्वेता सिंह (विधायक, बोकारो विधानसभा क्षेत्र, झारखण्ड विधानसभा) के विरुद्ध गंभीर आरोपों की ओर ध्यान आकृष्ट किया।
आरोपों में गैर कानूनी कार्य करने, विधानसभा के नामांकन पत्र भरने के समय सूचना छुपाने, BSL (HSCL POOL) के द्वारा श्वेता सिंह को आवंटित क्वाटर का No Dues Certificate संलग्न नहीं कर के गलत जानकारी शपथ पत्र के साथ देने, चार वोटर आईडी कार्ड रखने तथा दो पैन कार्ड रखने संबंधित अपराध सम्मिलित हैं।

शिष्टमंडल ने राज्यपाल से उक्त प्रकरणों की शीघ्र निष्पक्ष जाँच करवाई कराने तथा भारत निर्वाचन आयोग एवं आयकर विभाग द्वारा निर्धारित नियमों, दिशानिर्देशों एवं संबंधित विधिक प्रावधानों के अंतर्गत आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने हेतु पहल करने का आग्रह किया।