बोकारो : पीएलएफआई ने सड़क निर्माण साइट पर मचाया तांडव, 5 करोड़ की रंगदारी की मांग
झारखंड के बोकारो जिले के जरीडी थाना क्षेत्र के कोचागोड़ा में रविवार देर रात उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) ने सड़क निर्माण परियोजना साइट पर जमकर उत्पात मचाया। एनजी प्रोजेक्ट कंपनी की ओर से जैना मोड़ से गोला तक बनाई जा रही सड़क के निर्माण में लगे डोजर और रोलर को आग के हवाले कर दिया गया। यह वारदात थाने से महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर अंजाम दी गई।
पीएलएफआई के यादव जी नामक केंद्रीय संगठन ने घटना स्थल पर धमकी भरे पोस्टर छोड़े, जिसमें 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। पोस्टर में लिखा गया है कि जब तक यह राशि नहीं दी जाती, साइट पर कोई काम नहीं किया जाएगा। यदि काम जारी रहा तो जान-माल की क्षति हो सकती है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टरों को जब्त कर लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इससे पहले भी 24 अगस्त को पीएलएफआई ने 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। इस घटना के बाद से साइट पर काम कर रहे मजदूरों और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है, और वे अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।