Movie prime

चतरा : गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता सस्पेंड, ये है वजह

चतरा जिले में तस्करी के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए एसपी विकास पांडेय ने गिद्धौर थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उन पर नशे और बालू की तस्करी पर रोक न लगाने के साथ-साथ तस्करों से मिलीभगत के गंभीर आरोप हैं। एसपी ने उन्हें 24 घंटे के भीतर पुलिस लाइन में रिपोर्ट करने का आदेश भी जारी किया है।

सिमरिया के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल ने इस निलंबन की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार, हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआईजी संजीव कुमार को अमित गुप्ता के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करों से सांठगांठ की शिकायत मिली थी। डीआईजी के निर्देश पर चतरा एसपी ने जांच करवाई, जिसमें आरोपों की पुष्टि होने के बाद उन्होंने तत्काल निलंबन की कार्रवाई की।

इस सख्त कदम से पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि एसपी विकास पांडेय का यह निर्णय जिले में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और तस्करी जैसे अपराधों पर लगाम लगाने की दिशा में बड़ा संदेश है।