Movie prime

धुर्वा डबल मर्डर : प्रेमिका के साथ हुए दुष्कर्म का बदला लेने के लिए रची गई खौफनाक साजिश, प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर की हत्या

रांची के धुर्वा क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस ने चौंकाने वाला पर्दाफाश किया है। इस मामले की जांच कर रहे रांची एसएसपी एवं डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि हत्या की इस पूरी साजिश की जड़ एक पुराने दुष्कर्म मामले से जुड़ी है।

पुलिस के अनुसार, एक युवती के साथ हुए दुष्कर्म का बदला लेने के लिए पांच लोगों ने मिलकर खतरनाक योजना बनाई थी। इस साजिश में शामिल एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवती ने अपने प्रेमी को बताया कि 17 वर्षीय खुदिया मुंडा ने उसके साथ दुष्कर्म किया था। इसके बाद प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर खुदिया को रास्ते से हटाने की योजना बनाई।

घटना के अनुसार, युवती ने खुदिया को फोन कर खूंटी से रांची बुलाया। रांची पहुंचते ही प्रेमी और युवती ने मिलकर खुदिया की हत्या कर दी। इस वारदात के समय खुदिया का 16 वर्षीय चचेरा भाई लुका मुंडा भी उसके साथ था। हत्या का गवाह बनने के डर से लुका की भी गला रेतकर हत्या कर दी गई।

बताया जा रहा है कि खुदिया मुंडा और लुका मुंडा, दोनों चामडीह गांव (भंडारा पंचायत, खूंटी) के निवासी थे और वे अपने चाचा के श्राद्धकर्म का निमंत्रण देने 4 मई को स्कूटी से घर से निकले थे। मगर 5 मई की रात दोनों के शव गरसूल तालाब के पास धुर्वा इलाके से बरामद हुए।

दोनों की बेरहमी से गला काटकर हत्या की गई थी। मौके से कुछ आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली थीं। पहले तो इस मामले में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी, लेकिन अब पुलिस ने पूरी साजिश का खुलासा कर दिया है।

पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपियों की तलाश तेज़ी से जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।