साहिबगंज में गंगा का जलस्तर बढ़ा, कई घर जलमग्न, कई ट्रेनें रद्द और डायवर्ट
झारखंड के साहिबगंज में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे नए इलाकों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। रविवार की दोपहर तक गंगा का जलस्तर 28.21 मीटर पर पहुंच गया था, जबकि खतरे का निशान 27.25 मीटर है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से लगभग एक मीटर ऊपर है, जिससे बाढ़ की स्थिति और गंभीर हो गई है।
अगस्त के बाद फिर तेजी से बढ़ा जलस्तर
इस साल अगस्त में गंगा का जलस्तर 28.10 मीटर तक पहुंचने के बाद घटने लगा था, लेकिन अब फिर से जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, बक्सर और पटना में जलस्तर घट रहा है, जबकि मुंगेर से फरक्का तक पानी लगातार बढ़ रहा है। यदि यही स्थिति बनी रही, तो साहिबगंज जिले में बड़ी तबाही हो सकती है।
नए इलाकों में पानी घुसा, बाढ़ प्रभावित बेहाल
गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से शहर के कई इलाकों में बाढ़ का पानी भर गया है। खासकर सदर प्रखंड के दियारा गांवों जैसे लालबथानी, रामपुर, टोपरा, दुर्गा स्थान टोला और टिकलीचर में गंभीर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा, भरतिया कॉलोनी, रसुलपुर दहला नया टोला, हबीबपुर और बिजली घाट के सामने भी पानी भर गया है, जिससे करीब दो दर्जन घर जलमग्न हो गए हैं। लोग अपने घरों से सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं।
रेल परिचालन ठप, यात्रियों को भारी दिक्कतें
साहिबगंज-भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर भी गंगा के बाढ़ का असर दिख रहा है। कई स्थानों पर रेल ट्रैक पर पानी भर जाने से शनिवार रात से रेल सेवा बाधित हो गई है। कई ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। इससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है। साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर ब्रह्मपुत्र मेल, हावड़ा-गया सुपर एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें रद्द होने की वजह से यात्री काफी परेशान हैं।