रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के आवास पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
May 26, 2025, 18:56 IST

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ रांची में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के निवास का दौरा किया। इस अवसर पर मंत्री के परिजनों, नगरवासियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने दोनों सम्माननीय अतिथियों का गरमजोशी से स्वागत किया और उनका अभिनंदन किया। आयोजन के दौरान सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला और आमजनों में दोनों विशिष्ट नेताओं के प्रति उत्साह स्पष्ट रूप से नजर आया।