Movie prime

हेमंत सरकार की 'मंईयां सम्मान यात्रा' का शुभारंभ, पूरे राज्य में जनसभाओं का होगा आयोजन, कल्पना सोरेन भरेंगी हुंकार

झारखंड में आज से हेमंत सोरेन सरकार की 'मंईयां सम्मान यात्रा' की शुरुआत हो रही है, जिसका पहला चरण गढ़वा जिले के बंशीधर नगर से आरंभ होगा। इस यात्रा के माध्यम से राज्य सरकार जनता से सीधा संवाद स्थापित करेगी। यात्रा के दौरान पूरे झारखंड में 25 हजार जनसभाओं का आयोजन होगा, साथ ही 7500 छोटी सभाएं और 1500 स्थानों पर स्वागत समारोह आयोजित किए जाएंगे।

पहले चरण में पलामू प्रमंडल के गढ़वा, मेदिनीनगर और लातेहार जिलों में मंत्री बेबी देवी और विधायक कल्पना सोरेन के नेतृत्व में इस यात्रा का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर स्थानीय मंत्री, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे, जो जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं और कार्यों का ब्योरा देंगे।

गढ़वा के बंशीधर नगर में 23 सितंबर को आम सभा
यात्रा का शुभारंभ आज बंशीधर नगर से होगा, जहां एक आम सभा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद रमना और मेराल में भी जनसभाएं होंगी। गढ़वा में शाम 7.30 बजे एक रात्रि चौपाल का भी आयोजन किया जाएगा, जहां जनता अपनी समस्याएं और मुद्दे सरकार के सामने रख सकेगी।

24 सितंबर को कई स्थानों पर जनसभाएं और स्वागत समारोह
24 सितंबर को गढ़वा, मझिआंव, हैदरनगर, हुसैनाबाद, छतरपुर, नावानगर और पाटन में जनसभाएं और स्वागत समारोह होंगे। इसके अलावा, रात 7.45 बजे दलित छात्रावास में रात्रि चौपाल का भी आयोजन किया जाएगा, जहां दलित समुदाय के लोग अपनी समस्याओं और मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

25 सितंबर को मेदिनीनगर में होगी प्रेस कांफ्रेंस और आम सभा
25 सितंबर को पलामू के मेदनीनगर में दिन के 10.30 बजे एक आम सभा और प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद सतबरवा, बकोरिया, मनिका, लातेहार, चंदवा, बालूमाथ, हेरहंज और पांकी में जनसभाओं का आयोजन किया जाएगा। अन्य प्रमंडलों में भी इसी प्रकार कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसकी तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी। 'मंईयां सम्मान यात्रा' का उद्देश्य हेमंत सरकार की नीतियों और योजनाओं को जनता तक पहुंचाना है, साथ ही विभिन्न समुदायों की समस्याओं का समाधान निकालने की दिशा में कदम उठाना है।