Movie prime

हाईकोर्ट से हेमंत सोरेन को नहीं मिली राहत, अब शुक्रवार को होगी सुनवाई

हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से राहत नहीं, इस मामले पर सुनवाई अब कल होगी।

जमीन घोटाला मामले में झामुमो नेता हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की तरफ से हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ईडी के खिलाफ दायर रिट याचिका पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश एस चन्द्रशेखर और न्यायमूर्ति अनुभा रावत चौधरी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सुनवाई हुई। हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से राहत नहीं, इस मामले पर सुनवाई अब कल होगी। इसके बाद उन्हें ईडी के स्पेशल जज के कोर्ट में दोपहर करीब दो बजे पेश करने की सूचना आ रही है, हालांकि यह कन्फर्म नहीं है। ED कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड मांग सकती है। 

बताते चलें कि, हेमंत सोरेन ने ED की हिरासत में 31 जनवरी को राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को इस्तीफा दे दिया था। अब प्रदेश के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन होंगे। चंपई सोरेन को महागठबंधन (झामुमो, कांग्रेस, राजद) के विधायक दल का नेता चुन लिया गया। माना जा रहा है कि चंपई सोरेन आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हेमंत सोरेन ने इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर लिखा- यह एक विराम है, जीवन संग्राम है... हार नहीं मानूंगा।