Movie prime

जनता दरबार में इंसाफ की उम्मीद: उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बेघर महिला को दिलाया आश्रय, बच्चों की पढ़ाई के लिए दिए निर्देश

रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन कर आम लोगों की समस्याएं सुनीं और कई मामलों में तुरंत कार्रवाई की। शहर और ग्रामीण इलाकों से आए लोगों ने विभिन्न शिकायतें रखीं, जिनमें से कई का समाधान मौके पर ही कर दिया गया। इससे उपस्थित लोगों को काफी राहत मिली। दरबार में एक महिला अपने डेढ़ साल के बच्चे के साथ पहुंची और बताया कि उसका पति उसे छोड़ चुका है और अब वह दर-दर भटक रही है। न तो परिवार वाले साथ दे रहे हैं और न ही कोई मददगार सामने आ रहा है। उसे खुले में सड़कों और पार्कों में रातें बितानी पड़ रही हैं। उपायुक्त ने महिला की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिया कि महिला और बच्चे को तुरंत वन स्टॉप सेंटर में शरण दी जाए।

मजदूर महिला के बच्चे की शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश
एक अन्य महिला ने बताया कि वह मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करती है और अपने बच्चे का स्कूल में नामांकन कराना चाहती है। उपायुक्त ने तुरंत जिला शिक्षा अधीक्षक को आदेश दिया कि बच्चे का दाखिला जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जाए।

स्कूल फीस माफी की भी हुई सुनवाई
एक महिला ने आर्थिक संकट के कारण अपने बच्चे की स्कूल फीस माफ करने की गुजारिश की। उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया कि स्कूल प्रबंधन से संपर्क कर समाधान निकाला जाए, जिससे बच्चे की पढ़ाई में कोई बाधा न आए।

राशन कार्ड में त्रुटि पर त्वरित समाधान
हिंदपीढ़ी से आए एक व्यक्ति ने राशन कार्ड में नाम की गलती की शिकायत की। उपायुक्त ने आपूर्ति विभाग के कर्मियों को बुलाकर दस्तावेजों की जांच कराई और मौके पर ही सुधार करवा दिया। आवेदक ने संतोष जाहिर किया और उपायुक्त का आभार प्रकट किया।