होली से पहले महिलाओं के खाते में पहुंचेगी सम्मान राशि, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ऐलान
Mar 7, 2025, 18:23 IST

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज विधानसभा में घोषणा की है कि महिला दिवस, रमजान और होली के खास मौके पर महिलाओं के चेहरे पर खुशी लाने के लिए महिला सम्मान योजना की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि होली से पहले ही सभी पात्र महिलाओं को यह आर्थिक सहायता प्राप्त हो जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि योजना से जुड़ी सभी तकनीकी और प्रशासनिक त्रुटियों को दूर कर लिया गया है, जिससे भुगतान में कोई बाधा न आए। इससे पहले, सदन में कई विधायकों ने सरकार से यह जानकारी मांगी थी कि महिलाओं को इस योजना की राशि कब तक प्राप्त होगी। इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि त्योहारों से पहले ही यह प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।
