कांके सीओ पर दोहरी जमाबंदी का आरोप, डीसी ने दिये जांच के आदेश

कांके अंचल कार्यालय एक बार फिर विवादों में आ गया है। इस बार अंचलाधिकारी जयकुमार राम पर दोहरी जमाबंदी करने का गंभीर आरोप लगा है। यह आरोप पिठौरिया निवासी मुस्तफा अंसारी ने लगाते हुए रांची उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को एक लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायत में उन्होंने सीओ पर अपने निजी हित में जमीन के अभिलेखों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है।
मुस्तफा अंसारी के मुताबिक, 3 अप्रैल 2025 को सीओ जयकुमार राम ने जिस भूखंड की दोहरी जमाबंदी सलीमा खातून के नाम पर की, वह जमीन पहले से ही विवादित है। इस जमीन को लेकर अनुमंडल न्यायालय ने यथास्थिति बनाए रखने का आदेश दे रखा है। बावजूद इसके, सीओ ने जमाबंदी के साथ-साथ लगान रसीद जारी करने का आदेश भी दे दिया।

शिकायतकर्ता का कहना है कि इस विवादित भूमि पर कुछ दलालों ने कब्जा करने की कोशिश की और बिक्री का प्रयास किया। जब जमीन मालिकों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई। यह मामला अनुमंडल न्यायालय में विचाराधीन है और कोर्ट ने स्पष्ट रूप से यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया है।
इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए रांची डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने यह जिम्मेदारी रांची एसडीएम को सौंपी है। डीसी ने निर्देश दिया है कि एक सप्ताह के भीतर जांच पूरी कर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।