Movie prime

लातेहार में पीएलएफआई नक्सलियों का तांडव, मजदूर को मारी गोली

लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के हड़गड़वा गांव के पास शुक्रवार देर रात पीएलएफआई नक्सलियों ने भारी उत्पात मचाया। ईंट भट्ठा और पास स्थित क्रशर को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलियां चलाईं। इस दौरान लोहरदगा निवासी मजदूर अलीम अंसारी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे चंदवा में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स अस्पताल रेफर किया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और इलाके को चारों ओर से घेरते हुए नक्सलियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रंगदारी वसूली के इरादे से छह की संख्या में हथियारबंद नक्सली रात के अंधेरे में भट्ठे के पास पहुंचे। उन्होंने बिना किसी चेतावनी के गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिससे वहां मौजूद मजदूरों में अफरा-तफरी मच गई। इसी भगदड़ के दौरान एक गोली अलीम अंसारी के कमर में जा लगी।

इसके बाद नक्सली नजदीकी पत्थर क्रशर पर पहुंचे और वहां काम कर रहे मजदूरों और अन्य कर्मियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए। वहां भी फायरिंग की गई और जाते-जाते पीएलएफआई के नाम से एक पर्चा छोड़ दिया गया।

पर्चे में चेतावनी दी गई है कि संगठन से अनुमति लिए बिना किसी भी भट्ठे या क्रशर में काम न किया जाए। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिस पर थाना प्रभारी रणधीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहीं आज डीएसपी अरविंद कुमार ने जानकारी दी कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और बहुत जल्द हमलावरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।