Ranchi: होटवार जेल के जेलर नसीम खान पहुंचे ईडी ऑफिस, साजिश रचने सहित कई मामले में होगी पूछताछ

ईडी अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने, होटवार जेल में सबूतों को नष्ट करने की साजिश रचने और ईडी के गवाहों को धमकाने के मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेलर नसीम खान ईडी दफ्तर पहुंच गए हैं। ईडी मामले में पूछताछ कर रही है। बता दें, इससे पहले 7 नवंबर को ईडी ने जेल के क्लर्क दानिश को मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। जहां ईडी ने दानिश से कैदियों के पत्र डिस्पैच न किए जाने इसके अलावे जेल में उसके फोन के इस्तेमाल सहित कुछ कैदियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने पर सवाल किए गए थे।
गौरतलब है कि ईडी ने इस मामले में छह नवंबर को बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार के जेल अधीक्षक हामीद अख्तर, जेलर नसीम खान और हेड क्लर्क दानिश को सोमवार को समन भेजा था। ईडी ने सात नवंबर को हेड क्लर्क, आठ को जेलर और नौ नवंबर जेल अधीक्षक को पूछताछ के लिए ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होने को कहा था। इससे पहले मंगलवार को ईडी ने जेल के हेड क्लर्क से पूछताछ की थी।
बता दें कि ईडी ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में तीन नवंबर की शाम छापेमारी की थी और ईडी को सर्विलांस से मिली सूचना पर हुई थी। वहीं ईडी की छापेमारी में जेल प्रशासन की पोल खुल चुकी है। ईडी को जेल से कैदियों के ऐसे पत्र भी मिले हैं, जिन्हें कैदियों ने ईडी को लिखा था, लेकिन जेल प्रशासन ने उसे भेजने के बजाय दबाए रखा और अपने रजिस्टर में उसे भेजा हुआ दिखा दिया। उनमें ऐसे पत्र भी थे, जिसमें कैदियों ने ईडी को बताया था कि उसके अधिकारियों को जान का खतरा है। ईडी को व उसके अधिकारियों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों और अपराधियों के साथ मिलकर साजिश रची जा रही है। एक पत्र में प्रेम प्रकाश का पूरा करतूत लिखा हुआ था कि कैसे प्रेम प्रकाश जेल में रहकर भी जेल में तथा जेल के बाहर अपनी सत्ता चला रहा है। वह ईडी के गवाहों को धमकाने, ईडी को अलग-अलग मामलों में फंसाने के लिए साजिश रच रहा है।