Movie prime

Ranchi: प्रधानमंत्री को केवल अपने मित्रों की फिक्र है: कैप्टन अजय यादव

कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में शनिवार को ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया को संबोधित किया। वहीं अजय यादव ने मोदी सरकार पर जम कर निशाना साधा। केंद्र सरकार से नौ सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बेरोजगारी 30 से 40 प्रतिशत बढ़ गयी है। वहीं, हीं गरीबों के लिए वेतन वृद्धि निगेटिव रही है। यह एक विनाशकारी रिकॉर्ड है.

यादव ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद से दलितों के खिलाफ अत्याचारों में 23 प्रतिशत वृद्धि हुई है। ये आंकड़े दलितों के प्रति आपके प्रेम को दिखाने के लिए काफी है। आपने धार्मिक अल्पसंख्यकों के लिए बहुत जरुरी छात्रवृत्ति कम कर दी है। वहीं, हीं महिलाओं के खिलाफ अपराध 2013 में 3.1 लाख से बढ़कर 2021 में 4.2 लाख हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन सब सवालों के जवाब देने होंगे। मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर व राजीव रंजन समेत पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को केवल अपने मित्रों की फिक्र है, उनक काले धन को सफेद करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कही कि नौ साल में तमाम खाने-पीने की चीजों की कीमत बढ़ गयी है। 64 प्रतिशत जीएसटी गरीबों से ली जा रही है। बड़े-बड़े उद्योगपति घराने हैं उनसे मात्र चार फीसदी जीएसटी लिया जा रहा है।