Movie prime

15 करोड़ की साइबर ठगी का पर्दाफाश, गिरिडीह से दो शातिर ठग धराए

गिरिडीह पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। साइबर ठगी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने देशभर में मिलकर 15 करोड़ रुपये से अधिक की ठगी को अंजाम दिया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देशन में की गई।

साइबर डीएसपी आबिद खान की अगुवाई में गठित विशेष टीम ने बेंगाबाद थाना क्षेत्र स्थित बेरगी रेलवे ब्रिज के समीप (जामबाद, लालपुर टोला) से दोनों आरोपियों को पकड़ा। पकड़े गए ठगों की पहचान गांडेय थाना क्षेत्र के पंदनाटाड़ गांव निवासी रफाउल अंसारी और मोहम्मद समीर अंसारी के रूप में हुई है।

पुलिस ने इनके पास से सात मोबाइल फोन, 11 सिम कार्ड, तीन एटीएम कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद किया है।

ऐसे देते थे साइबर ठगी को अंजाम
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे लोगों को मोबाइल पर कॉल करके खुद को बैंक कर्मचारी बताकर KYC अपडेट के बहाने उनकी व्यक्तिगत जानकारी हासिल करते थे। इसके बाद एयरटेल पेमेंट बैंक और बंधन बैंक की फर्जी APK फाइल्स भेजकर ठगी को अंजाम देते थे।

देशभर में फैला है जाल
इन साइबर ठगों के खिलाफ उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और दिल्ली सहित कई राज्यों में 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है।