पश्चिमी सिंहभूम: नक्सलियों ने जमकर मचाया उत्पात, मोबाइल टावर को फूंक डाला
Updated: May 17, 2023, 15:23 IST

पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित गोइलकेरा में नक्सलियों ने फिर एक बार अपनी धमक दिखायी है। मंगलवार की शाम अचानक हथियारबंद नक्सली पाटुंग गांव पहुंचे औऱ मोबाइल टावर को पेट्रोल डालकर फूंक दिया। वहीं नक्सलियों ने मौके पर पर्चा भी छोड़ा। मिली जानकारी के अनुसार गोइलकेरा थाना अंतर्गत कोल्हान रिजर्व वन क्षेत्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र पाटुंग गांव में एक मोबाइल टावर में काम चल रहा था। उसी मोबाइल टावर को नक्सलियों ने पेट्रोल डालकर आग के हावाले कर दिया, जिससे टावर का उपकरण पूरी तरह जल गया। नक्सलियों ने यह घटना को अंजाम देकर पुलिस को एक बार फिर खुली चुनौती दी हैं।