वित्त मंत्री ने मिडिल क्लास को लेकर कह दी बड़ी बात, जानें
Jul 25, 2024, 19:23 IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार सातवां बजट पेश करके इतिहास रचा। उन्होंने मिडिल क्लास को राहत देने की इच्छा जताते हुए कहा कि उनकी कुछ सीमाएं हैं। उन्होंने बताया कि टैक्स दर कम करके मिडिल क्लास को राहत देने के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन रेट को 50 हजार रुपये से बढ़ाकर 75 हजार रुपये किया गया है। सीतारमण ने कहा कि टैक्स दर बढ़ाने से हाई इनकम क्लास की टैक्स लायबिलिटी भी बढ़ जाती है। नया टैक्स शासन टैक्स दर कम करने के उद्देश्य से लागू किया गया था और इसमें पुराने टैक्स शासन की तुलना में टैक्स दर कम है।
एक इंटरव्यू में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि वह खुद मिडिल क्लास से हैं और उनकी समस्याओं को समझती हैं। उन्होंने बताया कि छोटे निवेशकों के लिए 1.25 लाख रुपये तक की आय कर मुक्त रहेगी।