Movie prime

विमानों को बम से उड़ाने की धमकियों से उड्डयन क्षेत्र में हड़कंप, सख्त कानून लाने की तैयारी

सोमवार देर रात फिर से 30 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई, जिसमें इंडिगो, विस्तारा और एअर इंडिया की घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शामिल हैं। गौरतलब है कि पिछले 8 दिनों में 120 से ज्यादा विमानों को बम हमले की धमकी मिल चुकी है। वहीं इंडिगो के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को मंगलुरु से मुंबई आ रही 6E164, अहमदाबाद से जेद्दा जा रही 6E 75, हैदराबाद से जेद्दा जा रही 6E67 और लखनऊ से पुणे आ रही 6E 118 उड़ानों को सुरक्षा संबंधी अलर्ट मिले थे। वहीं, विस्तारा और एअर इंडिया के प्रवक्ताओं ने भी पुष्टि की कि कुछ उड़ानों को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकियां मिली थीं, जिनकी जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया।

धमकियों से निपटने के लिए सख्त कानून की तैयारी
केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने कहा कि भले ही ये धमकियां फर्जी हों, लेकिन इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। सरकार ऐसे मामलों के लिए कड़े कानून लाने की योजना बना रही है। धमकी देने वालों के नाम 'नो फ्लाई लिस्ट' में शामिल किए जा सकते हैं। नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) गृह मंत्रालय के संपर्क में है और विमानन सुरक्षा नियमों में संशोधन की तैयारी चल रही है।

केंद्र सरकार के 4 कड़े कदम

1. एयर मार्शल की संख्या बढ़ाई: केंद्र सरकार ने 16 अक्टूबर को फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी करने का फैसला किया।

2. एयरलाइंस के CEOs से चर्चा: BCAS ने 19 अक्टूबर को एयरलाइंस के CEOs के साथ बैठक कर झूठी धमकियों से निपटने पर चर्चा की।

3. DGCA प्रमुख का स्थानांतरण: 19 अक्टूबर को DGCA प्रमुख विक्रम देव दत्त को हटाकर कोयला मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया।

4. मुंबई और कोच्चि से गिरफ्तारियां: मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और छत्तीसगढ़ में एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया। कोच्चि एयरपोर्ट पर भी एक यात्री को बम की धमकी देने के आरोप में पकड़ा गया।

हफ्तेभर में ₹200 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
बम की धमकियों के कारण उड़ानों को निकटतम एयरपोर्ट पर उतारना पड़ता है, जिससे ईंधन, सुरक्षा जांच, यात्रियों की पुनर्व्यवस्था में करोड़ों रुपए खर्च हो जाते हैं। वहीं अब तक इन धमकियों के कारण एयरलाइंस को 200 करोड़ रुपए से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।