Movie prime

रांची के हर्ष ने एशियन प्रो पॉवरलिफ्टिंग में जीता डबल गोल्ड

बेंगलुरू में 10 से 14 मई तक आयोजित एशियन एंड वर्ल्ड प्रो पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में रांची के हर्ष ने दोहरा स्वर्ण जीतने में कामयाबी हासिल की है। उन्होंने ने 75 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 317.5 किलोग्राम भार उठाया, पुश पुल में स्वर्ण पदक जीता और सिंगल डेडलिफ्टप्रतियोगिता में 210 किग्रा भार उठाकर गोल्ड मेडल जीता है। रांची एयरपोर्ट पहुंचने पर हर्ष का पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन और खेल प्रेमियों ने स्वागत किया। ये जानकारी हर्ष के कोच व झारखंड पावरलिफ्टर्स एसोसिएशन के सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने दी।

News Hub